Plaza Wires IPO: जानिए Plaza Cables की IPO डिटेल्स और GMP 

Plaza Wires अपने प्रमुख ब्रांड "प्लाजा केबल्स" और "एक्शन वायर्स" जैसे घरेलू ब्रांडों के तहत तारों के निर्माण और बिक्री व्यवसाय में लगी हुई है.

Photo Credit - Unsplash

कंपनी की स्थापना 2006 में हुई थी प्लाजा वायर्स को पहले नवरत्न वायर्स के रूप में जाना जाता था. 

Photo Credit - Unsplash

तार और केबल सेगमेंट में इसके प्रमुख उत्पादों में हाउस वायर, सिंगल और मल्टीकोर गोल लचीली औद्योगिक केबल और 1.1kv ग्रेड तक सबमर्सिबल पंप और मोटर के लिए औद्योगिक केबल शामिल हैं. 

Photo Credit - Unsplash

कंपनी अन्य तार और केबल उत्पाद भी प्रदान करती है जैसे एलटी पावर कंट्रोल केबल, टीवी डिश एंटीना केबल, टेलीफोन और स्विचबोर्ड औद्योगिक केबल, कंप्यूटर और लैन नेटवर्किंग केबल, क्लोज सर्किट टेलीविजन केबल और सौर केबल, पीवीसी इंसुलेटेड टेप आदि. 

Photo Credit - Unsplash

31 मार्च, 2023 तक, कंपनी के पास 1249 से अधिक अधिकृत डीलर और वितरक मौजूद है. कंपनी की 3 ब्रांच ऑफिस राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में स्थित है. 

Photo Credit - Unsplash

Plaza Wires का IPO 29 सितंबर, 2023 को खुलेगा और और 5 अक्टूबर, 2023 को बंद होगा. शेयर्स का अल्लोत्मेंट 10 अक्टूबर, 2023 को होगा.

Photo Credit - Unsplash

Plaza Wires इस IPO के जरिये 71.28 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. यह इश्यू पूरी तरह से 1.32 करोड़ शेयर्स का फ्रेस इश्यू है.

Photo Credit - Unsplash

Plaza Wires के IPO का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इस IPO का न्यूनतम लॉट साइज 277 शेयर का है. 

Photo Credit - Unsplash

Plaza Wires के IPO को ग्रे मार्किट में 12 रुपये का (GMP) प्रीमियम प्राप्त हुआ है.

Photo Credit - Unsplash