PM किसान निधि की 13वीं क़िस्त भी आ सकती है किसानों के खातों में इसके लिए आपको तैयार रहना जरुरी है
केंद्र सरकार आर्थिक रूप से किसानों को मजबूती देने के लिए उन्हें सालाना 6000 रूपये की किसान सम्मान निधि देती है।
यह राशि किसानों को 2000 - 2000 रूपये की तीन किस्तों में प्राप्त होती है। नए साल में यह क़िस्त इस साल के पहले सप्ताह में दी जा रही है
यह PM किसान निधि की 13वीं क़िस्त होगी। इस क़िस्त के लिए आपको e-KYC करना जरुरी है नहीं तो यह क़िस्त आपके खाते में नहीं आएगी।
e-KYC किसान दो तरीको से करा सकते है खुद पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर या पास के CSC सेण्टर पर जा कर।
ऑनलाइन खुद e-KYC करने के लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आएगा।
OTP सबमिट करने पर आपका e-KYC पूरा हो जायेगा।
e-KYC का काम आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर भी करा सकते है इसमें आपका कुछ पैसा लग सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप इनके टोल फ्री नंबर -1555261 और 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते है।