जब भी हम लम्बे समय के निवेश के लिए सोचते है तो हमारे मन में (Public Provident Fund) PPF अकाउंट का नाम जरूर आता है
PPF अकाउंट की मैच्योरिटी का समय 15 साल होता है अगर आप PPF अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद भी जारी रखना चाहते हो तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा।
PPF अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड किया जा सकता है। जिससे आप PPF को 15 वर्षो बाद भी जारी रख सकते है।
PPF एक्सटेंशन से मामले में दो विकल्प प्राप्त होते है, 1. धन राशि जमा करते हुए 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करना और 2. बिना धन राशि जमा किये एक्सटेंड करना।
अगर आप 15 वर्षो बाद भी धन राशि जमा करते हुए अकाउंट एक्सटेंड करना चाहते है तो आपको अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक अप्लीकेशन देना होगी।
यह एप्लीकेशन फॉर्म आपको मैच्योरिटी होने के बाद के एक साल के अंदर अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। इस फॉर्म का नाम Form H है
Form H आपको बैंक के ऑफिस या बैंक की वेब साइट में भी मिल जायेगा। इसके बाद आप साल में एक बार ही पैसा निकल सकते है वो भी 60 % ही
अगर आप 15 वर्षो बाद मैच्योरिटी के बाद भी पैसे नहीं निकलते और ना ही फॉर्म FROM H भरकर जमा करते है तो आपका अकाउंट खुद ही एक्सटेंड हो जायेगा।
इस अलावा आप अकाउंट से कितना भी पैसा निकाल सकते है चाहें तो पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं।
Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जानिए सब कुछ
Rearn more