Protean eGov Technologies को पहले NSDL e-Governance इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.

कंपनी की स्थापना दिसंबर 1995 में हुई. कंपनी 2 दशकों से अधिक समय से नागरिक-केंद्रित और जनसंख्या-स्तरीय ई-गवर्नेंस समाधान विकसित करने के व्यवसाय में लगी हुई है.

Photo Credit - Unsplash

Protean eGov टेक्नोलॉजीज ने भारत में कैपिटल मार्किट के विकास के लिए राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Photo Credit - Unsplash

दिसंबर 2022 से, कंपनी ने कई मंत्रालयों में फैली 19 परियोजनाओं को कार्यान्वित और मैनेज किया है.

Photo Credit - Unsplash

इनके प्रमुख कार्यो में. पैन जारी करना, कंपनी ने अटल पेंशन योजना के लिए CRA के रूप में प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है.

Photo Credit - Unsplash

कंपनी ने ई-कॉमर्स, मोबिलिटी, हेल्थकेयर, कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उपयोग के मामलों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) जैसे ओपन डिजिटल बिल्डिंग ब्लॉक्स में योगदान और समर्थन किया है.

Photo Credit - Unsplash

Protean eGov Technologies इस IPO के जरिये 490.33 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. 

Photo Credit - Unsplash

Protean eGov का IPO 6 नवंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुलेगा. और 8 नवंबर को बंद होगा. शेयर्स का अल्लोत्मेंट 13 नवंबर को होगा.

Photo Credit - Unsplash

Protean के IPO का प्राइस बैंड ₹752 से ₹792 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. IPO का न्यूनतम लॉट साइज 18 शेयर है

Photo Credit - Unsplash

Protean eGov Technologies के IPO को ग्रे मार्किट में 110 रुपये का प्रीमियम (GMP) प्राप्त हुआ है.

Photo Credit - Unsplash