Radiant Cash Management Services IPO GMP, Review 

Radiant Cash Management भारत में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कैश मैनजमेंट सर्विसेज प्रदान करने वालो में मार्केट लीडर है।

यह कंपनी भारत के सभी जिलों को कवर करते हुए 12,150 पिन कोड में सेवाएं प्रदान करती है

कंपनी का व्यवसाय इन कार्यक्षेत्रों में संचालित होता है कैश पिक-अप और डिलीवरी, नेटवर्क करेंसी मैनेजमेंट, कैश प्रोसेसिंग आदि

कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में एक्सिस बैंक लिमिटेड, सिटी बैंक, ड्यूश बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड आदि बैंक है

Radiant Cash Management services के IPO का इशू साइज 387.94 करोड़ रुपये का है।

Radiant cash management के IPO में बोली 23 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच लगा सकते है

Radiant Cash Management के IPO का प्राइस बैंड  ₹94 प्रति शेयर और ₹99 प्रति शेयर तय किया है।

Radiant Cash Management के IPO के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे