SBFC Finance एक जमा न लेने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC-ND) है. जो सुरक्षित MSME लोन और गोल्ड के बदले लोन अदि सेवाएं प्रदान करती है।

इसके अधिकांश ग्राहक उद्यमी, छोटे व्यवसाय के मालिक और स्व-रोज़गार वाले व्यक्ति हैं।

Photo Credit - Unsplash

SBFC Finance उन उद्यमियों और छोटे व्यवसाय मालिकों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है जो बैंकों जैसे पारंपरिक वित्तीय संस्थानों से वंचित हैं.

Photo Credit - Unsplash

SBFC Finance का IPO साइज ₹1,025.00 करोड़ का है जिसमे ₹600.00 करोड़ का फ्रेस इशू और ₹425.00 करोड़ का ऑफर फॉर सेल है.

Photo Credit - Unsplash

SBFC Finance का IPO 3 अगस्त 2023 को खुलेगा और 7 अगस्त 2023 को बंद होगा. कंपनी की लिस्टिंग 16 अगस्त 2023 हो जाएगी.

Photo Credit - Unsplash

कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹54 से ₹57 प्रति शेयर के बीच रखा है. एक रिटेल निवेशक न्यूनतम 260 शेयर्स के एक लोट के लिए बोली लगा सकते है. 

Photo Credit - Unsplash

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, SBFC Finance का मौजूदा GMP लगभग 40 रुपये प्रति शेयर है.

Photo Credit - Unsplash