Signatureglobal (India) एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. कंपनी का फोकस किफायती और मिड-सेगमेंट के आवास की पेशकश करना है.

Signatureglobal (India) ने हरियाणा के गुरुग्राम में 6.13 एकड़ भूमि पर अपने सोलेरा प्रोजेक्ट के साथ अपना ऑपरेशन शुरू किया था.

Photo Credit - Unsplash

मार्च 2023 तक, कंपनी ने 27,965 रेजिडेंशियल और कमर्शियल इकाइयाँ बेची थीं, जो सभी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्थित थीं।

Photo Credit - Unsplash

सिग्नेचरग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ग्राहकों को अपना घर बनाने के सपने को साकार करने में सहायता करने के लिए किफायती आवास का समर्थन करने वाली भारत सरकार और राज्य सरकार की नीतियों पर ध्यान केंद्रित करता है.

Photo Credit - Unsplash

Signatureglobal India का IPO 20 सितंबर, 2023 को ओपन होगा और 22 सितंबर, 2023 को बंद होगा है. शेयर्स का अल्लोत्मेंट 27 सितंबर को होगा.

Photo Credit - Unsplash

Signatureglobal India के IPO का साइज 730.00 करोड़ रुपये का है. इसमें  ₹603.00 करोड़ का फ्रेस इशू और ₹127.00 करोड़ का ऑफर ऑफ़ सेल है. 

Photo Credit - Unsplash

इस IPO का प्राइस बैंड ₹366 से ₹385 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. IPO का लॉट साइज 38 शेयर का है.

Photo Credit - Unsplash

Signatureglobal India के IPO को ग्रे मार्किट में 34 रुपये का प्रीमियम (GMP) प्राप्त हुआ है.

Photo Credit - Unsplash

सरकार ने LIC agents के लिए हायर ग्रेच्युटी, समान पेंशन रेट की घोषणा की, 

Photo Credit - Unsplash