भारत की स्टील कंपनियों के लिए अच्छी खबर, चीन से आयात होने वाले स्टील पर लगेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी।

इस साल सितंबर में  DGTR की ओर से स्‍टनेलेस स्‍टील प्रोडक्‍ट्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की थी.

मोदी सरकार ने घरेलू स्‍टील कंपनियों को राहत देने के लिए चीन से आयातित Stainless Steel Seamless Tube और Pipes  पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चीन से आयातित Stainless Steel Seamless Tube और Pipes अगले 5 साल तक के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी गई है 

इसका मतलब चीन से आयातित Stainless Steel Seamless Tube और पाइप्स यह एंटी डंपिंग ड्यूटी 5 सालो तक लागु रहेगी। 

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चाइनीज ओरिजन प्रोडक्‍ट्स के इम्‍पोर्ट से घरेलू स्टील सेक्टर को नुकसान हो रहा था।

एंटी डंपिंग ड्यूटी किसी भी सामान पर तब कगई जाती है जब आयातित सामान की कीमत घरेलु बाजार में उपलब्ध सामान से काम होती है। 

3 Stocks From Metal & Mining Sector, जो दे सकते है 46% जानिए, अधिक जानकारी केमलीये नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा आर्टिकल पड़े