best ELSS funds : elss फंड्स निवेशकों को इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत टैक्स बचने की सुविधा देते है।
elss फंड्स ना केवल टैक्स बचने में मदत करते है साथ ही यह फंड आपको अच्छे रिटर्न भी प्रदान करते है।
इन फंड में 3 साल का लॉक इन समय रहता है परन्तु यह 5 साल की FD से बहुत अच्छे रिटर्न प्रदान कर सकते है।
Parag Parikh Tax Saver Fund
इस फण्ड ने शुरुआत के बाद से 23.86 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है जब की रेगुलर प्लान ने 22.30 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।
Mirae Asset Tax Saver Fund
इस फण्ड के रेगुलर प्लान ने 17.73 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।
Tata India Tax Savings Fund
इस फंड के रेगुलर प्लान ने शुरुआत के बाद से 18.43 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि डायरेक्ट प्लान ने 16.86 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।
ICICI Prudential Long Term Equity Fund (Tax Saving Fund)
इस फंड के रेगुलर प्लान ने शुरुआत के बाद से 19.23 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि डायरेक्ट प्लान ने सालाना 15.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Bank of India Tax Advantage Fund
इस फंड रेगुलर प्लान ने शुरुआत से अब तक सालाना 18.22 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि डायरेक्ट प्लान ने 17.21 फीसदी का रिटर्न दिया है।
किसी भी फंड में सिर्फ उसके रिटर्न को देख कर निवेश ना करे। निवेश से पहले खुद रिसर्च करे या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से संपर्क करे।
IPO in 2023 : यह बेस्ट 6 IPO 2023 में करा सकते है अच्छी कमाई अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।