Uniparts India IPO : Details, Dates, price and GMP

Uniparts India Limited जो की एक इंजीनियरिंग सिस्टम और सलूशन कंपनी अपना IPO लाने जा रही है

Uniparts India Limited  का IPO 30 नवंबर 2022 को खुलेगा और निवेश करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2022 है

Uniparts India Limited की शुरुवात 26 सितंबर, 1994 को हुई। कंपनी एक इंजीनियर सिस्टम और सलूशन की ग्लोबल निर्माता कंपनी है। 

कंपनी का कारोबार 25 से अधिक देशो में फैला है यह कंपनी एग्रीकल्चर एवं कंस्ट्रक्शन,फॉरेस्ट्री और माइनिंग के आफ्टरमार्केट क्षेत्रों में ऑफ-हाइवे बाजार के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायरों में से एक है।

भारत में, कंपनी की पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं, दो लुधियाना पंजाब में, एक विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश में और दो नोएडा उत्तर प्रदेश में हैं। 

Uniparts India का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। जिसमे मौजूदा निवेशक अपने शेयर्स की बिक्री करेंगे। इस IPO से ₹836 करोड़ मिलने होने की उम्मीद है।

Uniparts India का IPO प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है रिटेल निवेशक कम से कम 25 शेयर्स के एक लोट के लिए बोली लगा सकता है।

Uniparts India के IPO का GMP बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार ग्रे मार्केट में ₹130 के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं।

Uniparts India के IPO की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी प्राप्त करे

Sula Vineyards IPO Details सबसे बड़े वाइन उत्पादक का IPO जानिए GMP  अधिक जानकारी के लिए नीचे  दिए लिंक पर क्लीक करे