आने वाले 5 से 6 हफ्तों में 9 कम्पनियो का IPO आनेवाला है इस IPO के जरिये कम्पनिया 17000 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश करेगी.

इन आने वाले IPO से निवेशकों को कमाने का मौका मिलेगा। इस साल का पहला IPO 1 मार्च को खुलेगा.

Photo Credit - Unplash

आये जानते है उन 9 कम्पनियो के नाम जिनके IPO अगले 2 महीनो में आएंगे.

Photo Credit - Unplash

Divgi TorqTransfer Systems एक ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट कंपनी है जिसका IPO साइज 500 करोड़ रूपये का है

Photo Credit - Unplash

Mankind Pharma एक नामचीन फार्मा कंपनी है। जिसके IPO का साइज 5000 करोड़ का होगा.

Photo Credit - Unplash

TVS Logistics एक सप्लाई चैन सोलूशन्स कंपनी है जिसका IPO साइज 4000 करोड़ का होगा।

Photo Credit - Unplash

Signature Global रियल एस्टेट डेवेप्लोमेंट कंपनी है जिसका IPO साइज 1000 करोड़ का होगा।

Photo Credit - Unplash

Avalon Technologies एक IT बिज़नेस सलूशन कंपनी है जिसके IPO का साइज 850 करोड़ है.

Photo Credit - Unplash

Capillary Technologies एक सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी हैं इसके आईपीओ का साइज 850 करोड़ रुपये है।

Photo Credit - Unplash

Utkarsh Small Finance Bank इस बैंक के IPO का साइज 500 करोड़ रुपये है।

Photo Credit - Unplash

Cogent Systems ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के निर्माण में लगी है। इसके IPO का साइज 350 करोड़ है।

Photo Credit - Unplash

Divgi TorqTransfer Systems IPO : Details, Price और GMP जानिए सब कुछ, पूरी जानकारी के निचे दिए लिंक पर क्लिक करे