UPI Transaction Limit : GPay, PhonePe, Paytm से कर पाएंगे लिमिटेड ट्रांसक्शन

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने लेनदेन के काम काफी सरल बना दिया है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांसफर के द्वारा धन राशि के भुक्तान करने की सीमा तय कर दी है

इसके साथ-साथ Gpay, PhonePe इसके जैसे अन्य ऑनलाइन भुगतान ऐप पर प्रति दिन लेनदेन की संख्या की दैनिक सीमा भी निर्धारित कर दी है।

NPCI के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक व्यक्ति यूपीआई का उपयोग करके प्रति दिन अधिकतम 1 लाख रुपये का भुगतान कर सकता है।

केनरा बैंक जैसे छोटे बैंकों में दैनिक UPI लेनदेन 25,000 रुपये तक सीमित हैं

वहीं SBI जैसे बड़े बैंकों में यह लिमिट 100,000 रुपये तक सीमित हैं।

इसके अलावा, UPI ट्रांसफर की दैनिक सीमा भी 20 लेनदेन तक सिमित कर दी गई है।

GPay