What is SWP ?

म्यूचुअल फंड में SWP का क्या मतलब है।

SWP का फुलफॉर्म होता है Systematic Withdrawal Plan (सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान) और म्यूच्यूअल फण्ड में इसका क्या मतलब होता है

SWP म्यूचुअल फंड से धन निकाशी एक का साधन है जो नियमित अंतराल पर निश्चित नकदी प्रवाह देता है।

SWP द्वारा आप धन राशि को जैसे मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक आदि और महीने के किसी दिन निकलने के लिए निर्दिष्ट कर सकते हैं,

जब Systematic Withdrawal Plan (SWP) होता है तो राशि आपके लिए गए म्यूचुअल से निकल कर आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है। 

आपका उस म्यूचुअल फंड योजना में निवेश होना चाहिए जिससे आप SWP करना चाहते है। निवेश या तो एकमुश्त या एक निश्चित अवधि में SIP के माध्यम से किया जा सकता है।

SWP के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते है