विप्रो की तरफ से बताया गया कि उसके सीएफओ (CFO) रहे जतिन दलाल दूसरी करियर अपॉर्च्युनिटी की तलाश के लिए पद से हट रहे हैं.
अपने त्याग पत्र में दलाल ने कहा कि वह संगठन के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि 'मैं पिछले दो दशक में मुझे दिए गए ढेरों अवसरों के लिए विप्रो का बहुत आभारी हूं.
Photo Credit - Unsplash
दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा सी अय्यर (Aparna Iyer) को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है.
Photo Credit - Unsplash
अय्यर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) थिएरी डेलापोर्ट को रिपोर्ट करेंगी और कंपनी के कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा बनेंगी.
Photo Credit - Unsplash
अय्यर साल 2003 से ही कंपनी से जुड़ी हुई हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट अय्यर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें डेलापोर्ट के साथ मिलकर काम करने का इंतजार है.
Photo Credit - Unsplash
मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली अपर्णा अय्यर विप्रो में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से कार्यरत हैं.
Photo Credit - Unsplash
उन्होंने अप्रैल 2003 में विप्रो में सीनियर इंटरनल ऑडिटर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
Photo Credit - Unsplash
इसके बाद कंपनी ने उन्हें समय-समय पर फाइनेंस प्लानिंग एनालिसिस मैनेजर, बिजनेस फाइनेंस हेड, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनालिसिस, कॉरपोरेट ट्रेजरार के पद पर प्रमोट किया गया.
Photo Credit - Unsplash
CFO की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह विप्रो में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (फाइनेंस) काम कर रही थी.