wipro share price में भारी गिरावट

 जानिए रिजल्ट और ब्रोकर्स की राय

wipro share price में भारी गिरावट देखने को मिली

Wipro ने अपने Q2 के रिजल्ट जारी किए, कंपनी ने 2,659 Cr का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 9% कम है।

wipro की आय में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि ऑपरेशंस से आने वाली आय से हुई है यह पिछले साल के 19,667.4 करोड़ रुपये से 22,539.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

wipro की कुल आय में भी करीब 5 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है. दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 21,528.6 करोड़ रुपए रही थी 

ब्रोकर्स की राय

Nomura 

हमारा wipro share पर 380 के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल कॉल है इन्वेस्टर्स को शार्ट-टर्म में कमजोरी से निपटने की जरूरत है

CLSA

CLSA

हमारे पास 450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग है। Q2 के रिजल्ट मामूली वृद्धि के दृष्टिकोण के अनुरूप थी।

JPMorgan

JPMorgan

हमारे पास 360 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर एक अंडरवेट कॉल है। तीसरी तिमाही के लिए कमजोर गति के साथ मार्जिन दबाव बना रहेगा जियोपॉलिटिकल हालात के कारण।

Motilal Oswal

Motilal Oswal

wipro share पर 380 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल है। कंपनी के Q3 के कमजोर पूर्वानुमान है। शार्ट टर्म में कंपनी पर दबाव बना रहेगा।

हमारे अनुसार आपको Wipro के share में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए

अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा आर्टिकल पढ़े