WomanCart IPO: जानिए IPO की डिटेल्स और GMP 

वुमनकार्ट एक ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए त्वचा, बालों और शरीर की देखभाल के लिए सौंदर्य ब्रांडों और वैलनेस उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है.

Photo Credit - Unsplash

कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 100 से अधिक स्किनकेयर ब्रांड पेश करती है. कंपनी का दिल्ली के शालीमार बाग में एक ऑफ़लाइन स्टोर भी है जो अप्रैल 2022 में खोला गया था.

Photo Credit - Unsplash

WomanCart के IPO का साइज 9.56 करोड़ रुपये का फिक्स प्राइस वाला इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 11.12 लाख शेयरों का फ्रेस इश्यू है. यह एक SME IPO है.

Photo Credit - Unsplash

WomanCart का IPO 16 अक्टूबर को खुलेगा. और 18 अक्टूबर को बंद होगा. शेयर्स का अल्लोत्मेंट 23 अक्टूबर को होगा. लिस्टिंग के साथ ही कंपनी NSE SME पर लिस्टेड होगी.

Photo Credit - Unsplash

WomanCart ने अपने IPO का शेयर प्राइस ₹86 प्रति शेयर है. निवेश के लिए मिनिमम लोट साइज 1600 शेयर का है.

Photo Credit - Unsplash

कंपनी के IPO को ग्रे मार्किट में 10 रूपये का GMP प्राप्त हुआ है. 

Photo Credit - Unsplash

नारायण मूर्ति ने स्मॉल कैप में निवेश किया - जाने स्टॉक का नाम

Photo Credit - Unsplash