WhatsApp की मदद से पाए 10 लाख तक का बिज़नेस लोन

 Get business loan up to 10 lakhs with the help of WhatsApp

Small business loan 

अगर आपको अपने स्माल बिज़नेस के लिए 10 लाख रूपए तक का लोन चाहिए तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। भारत में पहली बार नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस ने WhatsApp पर इंस्‍टैंट बिजनेस लोन की सुविधा लॉन्‍च की है। कंपनी ने कहा है की कोई भी यूजर बहुत काम डाक्यूमेंट्स के साथ 10 लाख रूपए तक का बिज़नेस लोन ले सकता है। कंपनी का दावा है की लोन अप्रूवल की प्रोसेस 5 मिनिट में पूरी कर ली जाएगी। 

WhatsApp Business Loan, finvesco
WhatsApp Business Loan
 
24×7 लोन फैसिलिटी 
IIFL फाइनेंस ने अपने एक बयान में कहा है की यह देश की पहली ऐसी NBFC है जो WhatsApp पर इंस्‍टैंट बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करती है। इसकी सहायता से यूजर बहुत काम डाक्यूमेंट्स के साथ 5 से 10 मिनिट में 10 लाख रूपए तक का लोन हासिल कर सकते है इसके लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बॉट AI-bot तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जो यूजर द्वारा दी गई जानकारी का लोन अमाउंट से मिलान करती है इसके बाद आप बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन, KYC और मेन्‍डेट सेटलप के जरिए आवेदन कर सकते है। 
 
 
आवेदन कैसे करे 
IIFL फाइनेंस से WhatsApp के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए यूजर को “9019702184″ नंबर पर “Hi” लिख कर संदेश भेजना होगा।  इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बॉट AI-bot को आपकी बेसिक जानकारी देनी होगी। जिसमे आपकी KYC डिटेल्स, आपका नाम और क्या आप बिज़नेस के मालिक है आपका टर्नओवर कितना है और आप बिज़नेस कब से चला रहे है जैसी बेसिक जानकारी देनी होगी। 
 
 
चेक होगी डिटेल्स 
आपके द्वारा सभी जानकरी देने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बॉट AI-bot आपको आपकी जानकारी की पुष्टि करने को कहेगा। ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जान सके। आपकी जानकारी की पुष्टि होने के बाद IIFL फाइनेंस द्वारा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का वेरिफिकेशन OTP के माध्यम से किया जायेगा। सफल वेरिफिकेशन और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर आपको लोन अमाउंट, ब्याज दर और EMI जैसी समस्त जानकारी दे दी जाएगी।
    सारी प्रोसेस के बाद अंतिम चरण में आपको अपनी एलिजिबिलिटी तक लोन राशि का चयन करना होगा इसके बाद आपको बैंकिंग डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड और बैंक का नाम साझा करना होगा। इन सब जानकारी को देने के बाद लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : Mutual Funds Help You Gain Financial Independence

WhatsApp पर होगी पूरी प्रोसेस 

IIFL फाइनेंस के चीफ रिस्‍क ऑफिसर संजीव श्रीवास्‍तव ने कहा है की सेतु हमारी टेक्‍नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है इसकी सहायत से लोन के लिए बात करना तथा लोन प्रोसेस करना और डिस्‍बर्सल तक बहुत आसान है। छोटे कारोबारी WhatsApp पर कन्‍वर्सेसन कर लोन की सारी औपचारिकता पूरी कर लोन हासिल कर सकते है WhatsApp पर पूरी प्रोसेस सुरक्षित और एंड टू एंड सेक्‍योर है।
बता दें, IIFL फाइनेंस लिमिटेड देश की प्रमुख NBFC’S में से एक है यह बिज़नेस लोन के साथ साथ होम लोन, गोल्‍ड लोन, माइक्रोफाइनेंस, कैपिटल मार्केट फाइनेंस और डेवलपर एंड कंस्‍ट्रक्‍सशन फाइनेंस लोन भी प्रोवाइड करती हैं।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी व्यवसायों और आम जनता तक पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ