Get business loan up to 10 lakhs with the help of WhatsApp
Small business loan
अगर आपको अपने स्माल बिज़नेस के लिए 10 लाख रूपए तक का लोन चाहिए तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। भारत में पहली बार नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस ने WhatsApp पर इंस्टैंट बिजनेस लोन की सुविधा लॉन्च की है। कंपनी ने कहा है की कोई भी यूजर बहुत काम डाक्यूमेंट्स के साथ 10 लाख रूपए तक का बिज़नेस लोन ले सकता है। कंपनी का दावा है की लोन अप्रूवल की प्रोसेस 5 मिनिट में पूरी कर ली जाएगी।
WhatsApp Business Loan |
24×7 लोन फैसिलिटी
IIFL फाइनेंस ने अपने एक बयान में कहा है की यह देश की पहली ऐसी NBFC है जो WhatsApp पर इंस्टैंट बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करती है। इसकी सहायता से यूजर बहुत काम डाक्यूमेंट्स के साथ 5 से 10 मिनिट में 10 लाख रूपए तक का लोन हासिल कर सकते है इसके लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बॉट AI-bot तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जो यूजर द्वारा दी गई जानकारी का लोन अमाउंट से मिलान करती है इसके बाद आप बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन, KYC और मेन्डेट सेटलप के जरिए आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें : SWP क्या है। म्यूचुअल फंड में SWP का क्या मतलब है।
आवेदन कैसे करे
IIFL फाइनेंस से WhatsApp के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए यूजर को “9019702184″ नंबर पर “Hi” लिख कर संदेश भेजना होगा। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बॉट AI-bot को आपकी बेसिक जानकारी देनी होगी। जिसमे आपकी KYC डिटेल्स, आपका नाम और क्या आप बिज़नेस के मालिक है आपका टर्नओवर कितना है और आप बिज़नेस कब से चला रहे है जैसी बेसिक जानकारी देनी होगी।
यह भी पढ़ें : जीवन के किसी भी स्तर में SIP आपकी कैसे मददत कर सकता है
चेक होगी डिटेल्स
आपके द्वारा सभी जानकरी देने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बॉट AI-bot आपको आपकी जानकारी की पुष्टि करने को कहेगा। ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जान सके। आपकी जानकारी की पुष्टि होने के बाद IIFL फाइनेंस द्वारा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का वेरिफिकेशन OTP के माध्यम से किया जायेगा। सफल वेरिफिकेशन और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर आपको लोन अमाउंट, ब्याज दर और EMI जैसी समस्त जानकारी दे दी जाएगी।
सारी प्रोसेस के बाद अंतिम चरण में आपको अपनी एलिजिबिलिटी तक लोन राशि का चयन करना होगा इसके बाद आपको बैंकिंग डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड और बैंक का नाम साझा करना होगा। इन सब जानकारी को देने के बाद लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : Mutual Funds Help You Gain Financial Independence
WhatsApp पर होगी पूरी प्रोसेस
IIFL फाइनेंस के चीफ रिस्क ऑफिसर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है की सेतु हमारी टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है इसकी सहायत से लोन के लिए बात करना तथा लोन प्रोसेस करना और डिस्बर्सल तक बहुत आसान है। छोटे कारोबारी WhatsApp पर कन्वर्सेसन कर लोन की सारी औपचारिकता पूरी कर लोन हासिल कर सकते है WhatsApp पर पूरी प्रोसेस सुरक्षित और एंड टू एंड सेक्योर है।
यह भी पढ़ें : Presumptive taxation – Section 44AD, 44ADA, 44AE for Business, Profession and Transporters
बता दें, IIFL फाइनेंस लिमिटेड देश की प्रमुख NBFC’S में से एक है यह बिज़नेस लोन के साथ साथ होम लोन, गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस, कैपिटल मार्केट फाइनेंस और डेवलपर एंड कंस्ट्रक्सशन फाइनेंस लोन भी प्रोवाइड करती हैं।
यह भी पढ़ें : यह एक 19 साल के लड़के द्वारा एक ट्रक से शुरू की गई कंपनी आज 4835 वाहनों के मालिक होने तक की अद्भुत कहानी।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी व्यवसायों और आम जनता तक पहुंच सके।