wipro share price : में भारी गिरावट जानिए रिजल्ट और ब्रोकर्स की राय

Wipro News

wipro share price में कल के दिन 7% की भारी गिरावट देखने को मिली IT सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी Wipro ने अपने Q2 के रिजल्ट जारी कर दिए, कंपनी ने 2,659 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 9% कम है।

wipro share
wipro news

Wipro Q2 Results

Wipro का सितम्बर तिमाही में मुनाफा काम हुआ है लेकिन कंपनी ने अपनी आय में 15% की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने अपने Q2 के रिजल्ट जारी कर दिए है जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में कंपनी को 2,659 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछली तिमाही की तुलना में 9% कम है। जबकि आय में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि ऑपरेशंस से आने वाली आय से हुई है यह पिछले साल के 19,667.4 करोड़ रुपये से 22,539.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : Zomato share में आ सकती है 50% की तेज़ी, विदेशी ब्रोकरेज फर्म

Wipro के कुल राजस्व में भी लगभग 5% की वृद्धि हुई। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 21,528.6 करोड़ रुपये रहा। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी को IT सर्विस सेगमेंट से आय 8.4% बढ़कर 279.77 मिलियन डॉलर हो गई । कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ भी तिमाही आधार पर 4.1% की वृद्धि और वार्षिक आधार पर 12.9% की वृद्धि हुई है।

Wipro CFO Jatin Dalal

Wipro के CFO जतिन दलाल ने बताया की कंपनी ने दूसरी तिमाही में सैलरी हाइक और प्रोमोशन के बाद भी कंपनी ने 15.1% के मार्जिन को पूरा किया। जतिन दलाल ने बताया की सभी व्यवसायों पर मुद्रास्फीति (inflation) का दबाव दिखाई दे रहा है। जियोपॉलिटिकल हालात के कारण भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। एनर्जी की उपलब्धता और उनकी कीमतों में उछाल का प्रभाव दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है। हालांकि, मौजूदा अनिश्चितता की स्थिति के कारण हम अधिक सतर्क हैं।

यह भी पढ़ें : 2002 में इन Midcap Mutual Funds में 5000 रूपये की SIP शुरू की होती, आज मिलते 2 करोड़

wipro share : आय के बाद स्टॉक और कंपनी के बारे में ब्रोकर्स का क्या कहना है।

Nomura

हमारा wipro share पर 380 के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल कॉल है इन्वेस्टर्स को शार्ट-टर्म में कमजोरी से निपटने की जरूरत है क्योंकि मार्जिन में रिकवरी धीरे-धीरे होने की संभावना है। दूसरी तिमाही के रिजल्ट कुछ खास नहीं है और यह मंदी की ओर इशारा करता है। हमने FY23-24 EPS (earnings per share) अनुमानों में 3-5 प्रतिशत की कटौती की है।

CLSA

हमारे पास 450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग है। Q2 के रिजल्ट मामूली वृद्धि के दृष्टिकोण के अनुरूप थी। फर्म ने FY23 EPS अनुमान में 4 प्रतिशत और FY24 EPS अनुमान में 1 प्रतिशत की कटौती की है।

JPMorgan

हमारे पास 360 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर एक अंडरवेट कॉल है। तीसरी तिमाही के लिए कमजोर गति के साथ मार्जिन दबाव बना रहेगा जियोपॉलिटिकल हालात के कारण।

यह भी पढ़ें : Ratan Tata invests in Goodfellow, वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित स्टार्ट-अप

UBS

wipro share पर 420 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल है। कम से कम निकट भविष्य में चीजें अच्छी नहीं दिख रही हैं।

Motilal Oswal

wipro share पर 380 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल है। कंपनी के Q3 के कमजोर पूर्वानुमान है। शार्ट टर्म में कंपनी पर दबाव बना रहेगा।

Finvesco india

Wipro के share में अगर लम्बी अवधी के लिए निवेश योजना बनाई जाये तो फायदेमंद हो सकता है विप्रो का शेयर अभी 380-390 के बीच में है यह अपने पिछले साल के उचाई से 45% नीचे आ गया है। लम्बी अवधी में इस स्टॉक ने कई लोगो के लिए वेल्थ क्रीट की है। आने वाले एक-दो साल में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रहने वाली है। जैसे ही ग्लोबल मार्किट में सुधार होगा इस स्टॉक में तेजी दिखाई दे सकती है

यह भी पढ़ें : निवेशकों के लिए अच्छी खबर अब ब्रोकर्स भी मोबाइल ऑपरेटर की तरह बदलें जा सकेंगे.

निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें

यह भी पढ़ें : एक आइडिया के साथ छोड़ी अपनी नौकरी, आज बना लिया 95 हजार करोड़ का बिज़नेस Nykaa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP